छोटे परदे पर इस हफ्ते तीन नए और बड़े धारावाहिकों के बीच टीआरपी मुकाबला होने वाला है। सोनी टीवी के एक दूजे के वास्ते सीजन 2 और स्टार प्लस के धारावाहिक दिल जैसे धड़के, धड़कने दो के मुकाबले कलर्स टीवी लेकर आ रहा है अपना नया शो, बैरिस्टर बाबू।

बैरिस्टर बाबू भारतीय समाज में सदियों से मौजूद तमाम दकियानूसी ख्यालों पर सवाल उठाता है। जैसे, एक बेटी घर की ‘लक्ष्मी’ और ‘पिता का बोझ’ दोनों कैसे हो सकती है? बेटियों को किसी और की संपत्ति क्यों कहा जाता है? पुरुषों और महिलाओं के लिए नियम और परंपराएं अलग-अलग क्यों हैं?
शो में छोटी बंदिता का किरदार कर रही आभा भटनागर कहती हैं, ‘मैं ऐसे किसी भी मुद्दे पर लड़ सकती हूं जो समस्या पैदा कर रहे हैं और जिन मुद्दों के कारण समस्या पैदा हो रही है। मैं टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर शो नहीं चुन सकती थी और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं किरदार के साथ न्याय करूं।’
वहीं शो में अनिरुद्ध की भूमिका निभा रहे प्रविष्ट मिश्रा कहते हैं, ‘मेरा किरदार एक बैरिस्टर है और अपने समय में बहुत आगे की सोच रखने वाला है। वह एक प्रगतिशील विचारक हैं और उसने भारत को पारंपरिक रीति-रिवाजों से मुक्त करने का फैसला किया है। वह खुद को बंदिता की शिक्षा में संलग्न करता है और उसका आदर्श मार्गदर्शक बन जाता है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal