ओडिशा के बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता अनूप साई को छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. मामला 2016 का है. दरअसल, साई के खिलाफ 4 साल पहले छत्तीसगढ़ में दोहरे हत्याकांड में मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद पुलिस को सहयोग नहीं करने पर झारसुगुड़ा स्थित उनके आवास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बुधवार की रात छत्तीसगढ़ पुलिस ने साई को हिरासत में लिया और गुरुवार को गिरफ्तार करने से पहले उनसे काफी देर तक पूछताछ की.
इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने साई को कई बार नोटिस भेज कर जांच में शामिल होने के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा था, लेकिन साई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए.
यह मामला एक महिला एवं उसकी 14 साल की बेटी की हत्या से जुड़ा हुआ है.
ओडिशा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जांच में बीजेडी नेता ने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. पूर्व विधायक साई को पुलिस गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले गई है.