राज्यसभा की 58 सीटों के लिए हाल ही में हुए चुनाव/उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों में से 41 को मंगलवार को शपथ दिलाई गई थी। अब बुधवार को 12 और सदस्यों के शपथ लेने के साथ कुल 53 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ले चुके हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अभी उच्च सदन के सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ली है।
ओड़ीसा से निर्वाचित बीजद के तीनों सदस्यों प्रशांत नंदा, अच्युतानंद समांता और सौम्य रंजन पटनाइक ने ओड़िया में, कर्नाटक से निर्वाचित कांग्रेस के दोनों सदस्य जी. सी. चंद्रशेखर और एल. हनुमन्थैया कन्नड़ में, राजस्थान से निर्वाचित भाजपा के सदस्यों किरोड़ी लाल मीणा और मदन लाल सैनी ने हिंदी में जबकि तेलंगाना से निर्वाचित टीआरएस के सदस्यों प्रकाश बांदा, जोगीनिपल्ली संतोष कुमार और लिंगय्या यादव ने तेलुगू में शपथ ली।