आजकल कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में जो मामला सामने आया है वह करौली शहर का है। यहाँ एक भैंस (Buffalo) ने अनोखे बच्चे (पाडा) को जन्म दिया है। जी हाँ, बताया जा रहा है इस पाडे के दो मुंह, 4 आंख और 4 सींग हैं। जी हाँ और यह पाडा इस समय यहाँ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब बड़ी संख्या में लोग इस विचित्र पाडे को देखने पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है इसका जन्म छह दिन पहले हुआ था और पाडा अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। जी दरअसल वह अभी अपनी मां का दूध नहीं पी पा रहा है और इसी वजह से उसे ऊपर से दूध पिलाया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक मामला करौली कोतवाली थाना इलाके में स्थित धनीराज सरपंच का पुरा गांव का है। जी दरअसल यहां के रूप सिंह माली ने बताया कि उसके यहां भैंस ने करीब 6 दिन पूर्व एक पाडे को जन्म दिया है। उसके दो मुंह, 4 आंख और 4 सींग हैं। बाकी पूरा शरीर सामान्य है। 2 मुंह और 4 आंख होने के कारण पाड़ा संतुलन नहीं बना पा रहा है। हालाँकि विचित्र पाडे के जन्म की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग देखने जा रहे हैं। इस मामले में रूप सिंह ने बताया कि उसकी भैंस ने दूसरी बार पाडे को जन्म दिया है।
जी दरअसल एक वर्ष पूर्व भी भैंस ने एक पाडे को जन्म दिया था, लेकिन एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल भैंस के नये बच्चे को परिवार के लोग दूध खरीदकर पिलाकर रहे हैं। रूप सिंह मजदूरी का कार्य करता है। इस मामले के बारे में करौली के पशु चिकित्सक मुंशीलाल का कहना है गर्भधारण के समय दो अंडाणु के एक साथ जुड़ने से भ्रूण का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है और इसी के चलते इस तरह के विचित्र पशुओं का जन्म होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal