चैत्र नवरात्र से लेकर राम नवमी तक, यहां जानिए अप्रैल के व्रत-त्योहारों की सूची

हिंदू धर्म में सभी व्रत और त्योहार पंचांग की तिथियों के अनुसार मनाए जाते हैं। त्योहार एक ऐसा समय है जब व्यक्ति अपनी सभी परेशानियां को भूलकर अपनों के साथ खुशियां मनाने में व्यस्त रहते हैं। यही कारण है कि त्योहारों के प्रति लोगों का विशेष उत्साह देखने को मिलता है।

इसलिए खास है अप्रैल
पंचांग के अनुसार, अप्रैल के महीने में हिंदू चैत्र माह भी चल रहा होता है। ऐसे में अप्रैल के महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं जिनमें से चैत्र नवरात्रि और रामनवमी भी एक है। इसके साथ ही अप्रैल माह में पापमोचनी एकादशी व्रत और कामदा एकादशी का व्रत भी किया जाएगा, जिसका विशेष महत्व माना गया है। इसके साथ ही अप्रैल माह में ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। वहीं, इस महीने में वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। इसलिए अप्रैल के महीने को खास माना जा रहा है।

अप्रैल व्रत-त्योहारों की सूची
01 अप्रैल 2024, सोमवार – शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
02 अप्रैल 2024, मंगलवार – शीतला अष्टमी (बासोड़ा)
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार – पापमोचनी एकादशी
06 अप्रैल 2024, शनिवार – शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, रविवार – मासिक शिवरात्रि
09 अप्रैल 2024, मंगलवार – चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
11 अप्रैल 2024, गुरुवार – मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार – लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
14 अप्रैल 2024, रविवार – यमुना छठ
16 अप्रैल 2024, मंगलवार – मासिक दुर्गाष्टमी
17 अप्रैल 2024, बुधवार – रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार – कामदा एकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवार – वामन द्वादशी
23 अप्रैल 2024, मंगलवार – हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवार – विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com