सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत के कारण चर्चा में हैं। चर्चा उनके रोल से अधिक प्रियंका चोपड़ा को छोड़ कर जाने की हैं क्योंकि वो अब इंटरनेशनल खिलाड़ी जो बन गई हैं। वैसे सलमान भी दुनिया भर में कम फेमस नहीं हैं और अब एक बार वो फिर चाइना पहुंच गए हैं।
हाँ, सलमान खान की फिल्म सुल्तान आज 31 अगस्त को चीन में रिलीज़ हो गई । चीन में सुल्तान को 11000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है और प्रतिदिन करीब 40,000 शोज़ होंगे। ख़बर के मुताबिक फिल्म को दो लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली है। सलमान की ये दूसरी फिल्म है जो चीन में रिलीज़ ही है। नज़रें आमिर खान की दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और पीके पर हैं, जिसके जरिये उन्होंने वहां अपना दबदबा बनाया है l
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal