हर खाने की अपनी खासियत होती है. अपना स्वाद अपना गुडधर्म होता है. खाने में कई बार हम बेमेल चीजे भी खा लेते है जिसकी वजह से हमें कई सम्सयाये होती है. आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ फल नहीं खाना चाहिए.
दूध के साथ फल खाने से दूध में मौजूद कैल्सियम फलों के एंजाइम सोख लेता है और फलों में मिलने वाला पोषण आपके शरीर को नहीं प्राप्त हो पता है. दूध दही की तासीर अलग-अलग होती है. चीनी साथ कभी मिर्च नहीं खाना चाहिए इससे शरीर की अंदरूनी नसे सूज जाती है और इससे कैंसर भी हो सकता है. पिज़्ज़ा बर्गर और छोटे भटूरे के साथ कोल्ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए. ताला भुना खाना एसिडिक होता है और कोल्ड्रिंक भी एसिडिक होता है. एक गर्म होती है तो दूसरी ठंडी दोनों को साथ खाने से शरीर का तापमान बिगड़ सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
