मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज कोरोना के नए मरीज निकल रहे हैं। मध्य प्रदेश का इंदौर जिला हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 866 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मिले मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई।
वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण क दस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बाद भी ये लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हालांकि इससे पहले इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईए विविक श्रोत्रिय ने कहा कि टीकाकरण क कारण सभी में करोना के कम लक्ष्ण पाए गए हैं। सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और सभी सामान्य स्थिति में हैं।
वहीं इंदौर के सहकारिता विभाग के उपायुक्त कार्यालय में एक एक हफ्ते में 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दरअसल, राज्य में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4043 नए केस सामने आए हैं।
यानी संक्रमण की दर 12 फीसदी तक हो गई है। पॉजिटिविटी रेट में यह उछाल एक सप्ताह के भीतर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 48% मामले सिर्फ तीन शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में मिल रहे हैं। जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है,आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा सकती है।