इस फोन में चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें दो सामने की तरफ होंगे जबकि दो बैक पैनल पर दिए जाएंगे। साथ ही इस फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी होगी। Redmi Note 6 Pro के 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत लगभग 14,500 रुपये है वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरियंट की तो इसकी कीमत लगभग 16,500 रुपये है।
रेडमी नोट 5प्रो की सफलता के बाद अब चीनी कंपनी शाओमी नया प्रोडक्ट 22 नंवबर को पेश कर सकती है। टेक जगत के मुताबिक, यह फोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro हो सकता है। कंपनी की तरफ से 22 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के इनवाइट भेज दिए गए हैं, लेकिन उसमें फोन के नाम का जिक्र नहीं है।
NOKIA ने 2 हजार रु से भी कम में पेश किया नोकिया 106 फोन
इस फोन में 6.26 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2280×1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।