चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के द विलो कैफे में गोली चलाने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को भी संदेह के घेरे में लिया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक उनके बेटे अंगद के गोली चलाने के आरोप के बाद पुलिस आईजी की भूमिका की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस घटना के बाद अंगद का दुबई चले जाना पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है। पुलिस यह जांच कर रही है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा होने के बावजूद एफआईआर दर्ज होने के बाद भी वह कैसे विदेश चला गया। अंगद को 10 अगस्त से पहले पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि गोली चलाने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल किसकी थी और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी कौन था।
अंतरिम जमानत मिलने के बाद गया था दुबई
अंगद को शनिवार शाम को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग ने हिरासत में लिया था, जब वह दुबई से वापस आ रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर जब वह एयरपोर्ट पहुंची तो अंगद ने अपनी अंतरिम जमानत के दस्तावेज़ दिखाए। इसके बाद पुलिस ने उसे 10 अगस्त से पहले जांच में शामिल होने के लिए कहा जिसे उसने लिखित रूप में स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस ने अंगद के खिलाफ लुक आउट नोटिस (एलओसी) भी जारी किया था।
सुरक्षाकर्मी की भूमिका पर भी सवाल
इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी की भूमिका भी संदिग्ध है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गोली चलाने के बाद आरोपी ने तुरंत पिस्टल को छिपा लिया था और वहां से भाग गए थे। उनके साथ एक खाकी वर्दी में सुरक्षाकर्मी भी था जिसने आरोपी का साथ दिया और उसे भागने में मदद की। पुलिस इस सुरक्षाकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हालांकि, इस घटना के बारे में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि अगर इस मामले में आईजी उमरानंगल की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
16 फरवरी को चलाई थी गोली
सेक्टर-3 थाना पुलिस ने द विलो कैफे के हेड शेफ बलबीर राम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। बलबीर ने बताया कि 16 फरवरी शाम करीब शाम बजे कैफे में चार युवक आए। कुछ देर बाद दो युवक एक सुरक्षाकर्मी के साथ आए और पहले आए चारों युवकों के साथ बैठ गए। सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर खड़ा रहा। ऑर्डर के अनुसार उन्हें खाने-पीने का सामान सर्व कर दिया। करीब 5:35 बजे टैरेस की तरफ से जोरादार आवाज सुनाई दी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक गोली चलाता नजर आया।