सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार टीजीटी पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन करने के उम्मीदवार ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के साथ ही बीएड उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने सीटीईटी II एग्जाम भी क्वालीफाई किया हो।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links में Latest update , TGT (Masters/Mistresses) लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ऐसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।