राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलीगढ़ महानगर के स्वयंसेवकों ने घुमंतू समाज के परिवारों में मिट्टी के दीये व मिष्ठान बांटा। समाज के प्रमुख अंग को दिवाली की बधाई दी। महानगर के क्वार्सी, खेरेश्वर धाम मंदिर, सारसौल, एटा चुंगी आदि बस्तियों में पहुंचकर घुमंतू परिवार और बच्चों से मुलाकात की।
महानगर प्रचारक विक्रांत ने कहा कि घुमंतू समाज हमारे ही समाज का प्रमुख अंग है। यह समाज देश की रक्षा के लिए सदैव आगे रहा है। इसलिए सभी का कर्तव्य है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़े रखें। विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत होना बहुत आवश्यक है, इसलिए सभी से अपनत्व का भाव रखें।
विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि घुमंतू समाज का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सह महानगर कार्यवाह पंकज ने कहा कि घुमंतू समाज को जोड़े रखना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुकुम सिंह, देवराज, सुनील भंडारी आदि थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal