एक प्लेन अचानक एक घर के ऊपर क्रैश कर गया. घटना में घर में मौजूद चार सदस्यों की मौत हो गई. प्लेन में सवार पायलट की भी जान चली गई. घर में पार्टी कर रहे थे लोग, अचानक गिरा प्लेन और हो गई 5 लोगों की मौतलॉस एंजेलिस के पास योरबा लिंडा के ऊपर उड़ रहा प्लेन Cessna 414A रविवार को अचानक अनियंत्रित हो गया और आग के गोले में बदल गया. घर पर गिरने के बाद घर में भी आग लग गई.

पड़ोसियों के मुताबिक, घटना के वक्त मकान मालिक एक पार्टी दे रहा था. इतना ही नहीं, एक घर पर गिरने के बाद प्लेन के कुछ हिस्से दूसरे घर तक पहुंच गए. लेकिन वहां नुकसान नहीं हुआ.
रिकॉर्ड के मुताबिक, प्लेन 1981 में बना था और क्रैश के वक्त रजिस्ट्रेशन पेंडिग था. घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.
सेक्स से पहले उपयोग करे इस तरह गर्म तौलिया, रोमांस की आग जाएगी भड़क…
अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाले प्लेन को एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर उड़ा रहा था. पड़ोसियों ने बताया है कि घटना के बाद कुछ लोग घर से बचकर भागते हुए भी देखे गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal