New Delhi: गोपालगंज में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसे देखने के लिए गांववालों की भीड़ जुट गई। मामला मुर्गी और सांप के बीच थी। खबरों की माने तो मुर्गी ने दो फीट लंबे सांप को पहले चोंच से मारकर जख्मी किया फिर पांच मिनट में उसे जिंदा निगल गई।
अभी-अभी: जेल में बंद शशिकला को लगा एक और झटका, SC ने रिव्यू किया…
बता दें कि ये कोई आम मुर्गी नहीं गांववालों का मानना था कि मुर्गी ऐसा पहले भी कर चुकी है, उन्होंने बताया कि घर में अक्सर सांप निकलते है और मुर्गी उसे निगल जाती है।
बुधवार को गोपावगंज के मेहंदिया गांव के एक घर में दो फीट सांप निकला जिसे मुर्गी ने देखते ही चोच मारना शुरू कर दिया फिर जब सांप जख्मी हो गया तो पांच मिनट बाद उसे निगल गई।
गांववालों ने बताया कि गंडक नदी और दियारा इलाका होने के चलते उनके घरों में अक्सर सांप निकलते रहते हैं। बुधवार को भी निकला था अचानक वहां घूम रही मुर्गी ने उसे देख लिया और उसपर झपट पड़ी।
मुर्गी और सांप के बीच करीब पांच मिनट संघर्ष हुआ। इस दौरान मुर्गी ने पहले उसे चोंच से मारकर जख्मी किया। जब सांप थोड़ा शांत हुआ तो मुर्गी ने उसका सिर चोंच से पकड़ लिया और पांच मिनट के अंदर उसे निगल गई।
यहीं नहीं बताया जाता है कि ये कोई आम मुर्गी नहीं। सांप और मुर्गी की लड़ाई देखने के लिए काफी लोग पहुंचते है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मुर्गी और सांप की लड़ाई की खबर अन्य लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal