कोरोना वायरस की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है, देश के ज्यादातर जिम बंद हैं. ऐसे में लोग या तो घर पर ही वर्कऑउट कर रहे हैं या वो योग में अपना विश्वास दिखा रहे हैं.
अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन सेलेब्स में शुमार हैं जो अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. वो इस समय जिम तो नहीं जा पा रही हैं, लेकिन अपनी सेहत के साथ किसी भी तरह की लापरवाही करती नहीं दिख रहीं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन संग एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में तापसी और उनकी बहन शगुन एक आसन के जरिए दिल बनाने की कोशिश कर रही हैं.
अब इस फोटो में लोगों को दिल तो नजर आ ही रहा है, हर कोई एक्ट्रेस की फ्लेक्सिबिलिटी देख भी हैरान रह गया है. तापसी की इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं जो इस बात को दिखाता है कि फैन्स भी एक्ट्रेस का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने एक मैसेज देने की भी कोशिश की है. वो लिखती हैं- घर तो वहीं होता है जहां दिल बसता है.
कुछ दिन पहले ही तापसी पन्नू ने एक वीडियो के जरिए प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां किया था. उन्होंने उस वीडियो में हर वो तस्वीर दिखाई थी जिसे देख पूरा देश रोया था. एक्ट्रेस की उस पहल की हर किसी ने तारीफ की थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और ये फिल्म महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय भी रही. फिल्म में तापसी की एक्टिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
