आजकल आ रहे अपराध के किस्से सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है जहाँ कुछ मनचलों द्वारा कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई है. इस मामले में महिला के साथ आए युवक ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में बताया जा रहा उसके बाद वहां खूब अफरातफरी का माहौल हो गया और सभी हैरान और परेशान नजर आए.
इस मामले को उत्तर कोतवाली थाना क्षेत्र में कंपनी बाग चौराहे का कहा जा रहा है. इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मनचलों को हिरासत में लेकर उन दोनों से हे लगातार पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि ”यह घटना तब हुई जब महिलाएं बाजार में गोलगप्पे खा रही थीं. तभी वहां खड़े मनचलों ने महिलाओं पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया. गोलगप्पे खा रही एक महिला के भाई ने जब मनचलों को ऐसा करने से रोका तो मनचले उग्र हो गए. उन्होंने महिला के भाई के साथ मारपीट कर दी. घनी आवादी का होने के करण वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी.”
इस मामले में उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उस मामले को उन्होंने शांत करवाया. इसी के साथ ही दोनों मनचलों को हिरासत में ले लिया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि, ”मामले की जांच की जा रही है. महिलाएं या फिर उनके परिजन जो भी लिखकर देंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal