पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसे बीए में पढ़ने वाला छात्र ऑपरेट कर रहा था. पुलिस ने गैंग के सरगना और चार नाबालिगों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 9 मोटर साइकिल, एक स्कूटी और मोटर साइकिल की चेसिस भी बरामद की है. गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि सात नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.