मास्को। सर्च इंजन गूगल को रूस में कानून का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। उस पर 67 लाख डॉलर (करीब 45 करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोंका गया है।
रूस में कानून उल्लंघन पर गूगल पर जुर्माना
शिन्हुआ ने फेडरल एंटी-मोनोपोली सर्विस (एफएएस) के हवाले से कहा कि गूगल ने प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन किया है। उसने मोबाइल फोन निर्माताओं पर एंड्रॉयड सिस्टम के उपयोग से अपने एप को पहले ही इंस्टाल करने के लिए दबाव बनाया।
गूगल पर मोबाइल फोन के होम पेज पर अपने एप्लिेकेशन्स प्राथमिकता के आधार पर रखे जाने का भी आरोप लगाया गया। उसने दूसरी कंपनियों के एप्लिेकेशन्स की राह में बाधा भी खड़ी की। उसे आदेश जारी होने के 60 दिनों के अंदर यह जुर्माना भरना होगा।
बयान में एफएएस के संचार और सूचना तकनीक विभाग के प्रमुख ने येलेना जायेवा ने कहा, “बहुराष्ट्रीय कंपनियों समेत रूसी फेडरेशन को अपने उत्पादों की आपूर्ति करने वाली सभी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा कानून का पालन करना अनिवार्य है।”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		

 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
