
धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के मुताबिक यह धमाका बेहद जोरदार था, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण यह धमाका हुआ है। हालांकि, ज्यादा जानकारी का इंतजार है। वहीं आरोप है कि धमाके के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे।
यह हादसा वडोदरा के पादरा कस्बे में स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल विभाग मौक पर पहुंच गई है। लेकिन कंपनी के प्रबंधकों व आला अधिकारी यहां नहीं पहुंचे। वहीं, कंपनी की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बताया गया है कि कंपनी के भीतर कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग व पुलिस द्वारा प्रयास जारी है। पुलिस ने बताया कि ऑक्सीजन के सिलेंडर भरते समय अचानक धमाका हो गया। घटना के समय कंपनी में भारी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इसकी चपेट में कुल 20 मजदूर आ गए। इस घटना में जहां पांच की मौत हो गई, वहीं, 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal