सुशांत के निधन को 20 दिन हो चुके हैं लेकिन भूमिका के लिए अब तक एक सदमे की तरह है। भूमिका ने एक बार फिर लंबा सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए सुशांत को याद किया है।

भूमिका चावला ने ‘एमएस धोनी’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। इसमें उन्होंने सुशांत की बहन का किरदार निभाया था।
सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि ‘लगभग 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। मैं उठती हूं और मेरे दिमाग में तुम्हारा खयाल आता है। अभी तक आश्चर्य में हूं कि ऐसा क्या था? एक ही फिल्म में मैंने तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर किया और तुम्हारे साथ एक जुड़ाव महसूस कर पाई। क्या वो डिप्रेशन था, कोई निजी बात थी। तब तुम्हें बात करनी चाहिए थी।’
भूमिका लिखती हैं कि ‘अगर यह प्रोफेशन की बात थी तो मुझे ऐतराज है क्योंकि तुमने कई अच्छी फिल्में की हैं। हां मैं मानती हूं कि यहां पर सर्वाइव करना आसान नहीं है।
मैं यहां इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यह सही है कि 50 से ज्यादा फिल्में कर लेने के बाद भी मुझे इंडस्ट्री में किसी से कनेक्ट होने में मुश्किल होती थी लेकिन मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं।’
भूमिका आगे लिखती हैं कि ‘शायद मैंने अपने काम को इस तरह चुना। मैंने खुद को समझाया और भगवान पर भरोसा रखा। कई बार आप इंडस्ट्री में से किसी को कॉल या मैसेज करते हैं तो ज्यादातर लोग आपसे प्यार से बात करते हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे अलग ही प्रतिक्रिया मिलती है और हम वैसा उम्मीद नहीं करते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं।’
भूमिका कहती हैं कि ‘यही जीवन है बिना मेहनत और कोशिश के कुछ भी नहीं आता है। और अंत में अगर कोई और चीज है जिससे आप प्रोफेशनल रूप से निराश हैं और डिप्रेशन की ओर जा रहे हैं तो याद रखिए ये शहर हमें हमारे सपने देता है, नाम देता है। कभी कभी गुमनाम भी करता है।
लाखों की आबादी में कुछ तन्हा करता है। अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक पहुंचे। सच सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत, आप जहां कहीं भी हैं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal