दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है। इस बीच बृहस्पतिवार शाम से गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह के हालात 26 जून तक रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से पहले गर्मी से राहत के आसार नहीं लग रहे हैं। वहीं, रविवार से दिल्ली में नम हवा चलेगी, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन असली राहत 26 जून के बाद ही मिलेगी।
इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार की तरह ही बृहस्पतिवार की सुबह काफी गर्म रही और शाम होते-होते गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया।
अगले तीन दिनों तक पारा रहेगा 43 डिग्री के आसपास
बृहस्पतिवार से ही गर्मी का कहर बढ़ गया। लू अगले तीन-चार दिन तक मुश्किलें बढ़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान तेजी से बढ़ा है।
पारा जाएगा 43 डिग्री सेल्सियस के पार
मौसम विभाग के अनुसार, उमस और गर्मी के बीच तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। साथ ही 23 जून तक तापमान 43 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इसके बाद इसमें मामूली कमी आ सकती है, जो महज एक डिग्री की होगी, लेकिन 26 जून तक गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। स्काईमेट वेदर के अनुसार, कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर को लू का प्रकोप सहना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम की तरफ से सूखी व गर्म हवा दिल्ली में गर्मी बढ़ा रही है। 25 जून से पहले मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने की संभावना भी नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक सिर्फ एक दिन पांच एमएम बारिश हुई है, जबकि जून में औसत बारिश 82 एमएम होती है।