खेल विभाग के कारनामे ने धर्मशाला में कांग्रेस की नौ जुलाई को होने वाली बैठक में अड़ंगा लगा दिया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल इस बैठक में शामिल होने के लिए आ रही हैं। खेल विभाग ने कांग्रेस की प्रस्तावित बैठक के लिए इनडोर स्टेडियम धर्मशाला की बुकिंग को शनिवार को रद कर कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
ऐसे में अब कांग्रेस के लिए भवन ढूंढना चुनौती से कम नहीं है। खेल विभाग की इस कार्रवाई की कांग्रेस एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कड़े शब्दों ने निंदा की है। उन्होंने खेल मंत्री गोविंद ठाकुर पर खेल विभाग पर दबाव डालने का आरोप लगाया है, ताकि कांग्रेस को पदाधिकारियों की बैठक करना मुश्किल हो जाए। सोमवार को कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के दौरे के लिए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता जितेंद्र कौशल ने अपने नाम से इनडोर स्टेडियम को नौ जुलाई के लिए बुक करवाया था। उन्होंने चार जुलाई को 30 हजार रुपये शुल्क भी जमा किया था। इसकी स्लिप भी उनके पास है। जिला खेल अधिकारी ने ही उन्हें एक पत्र लिखकर नौ जुलाईको सुबह नौ से दोपहर बाद साढ़े चार बजे तक इनडोर स्टेडियम अलॉट किया गया था। बावजूद इसके सात जुलाई को खेल विभाग की ओर से पत्र मिला है, जिसमें बिना कोई कारण स्पष्ट किए आयोजन की बुकिंग रद कर दी गई है।