उत्तराखंड में हल्द्वानी के पंचायत घर के एक खेत में गेहूं की फसल काट रही महिलाओं को 1000 रुपये के पुराने नोटों की थैली मिली है. इन नोटों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.
खेत में मिले सारे नोट एक हजार रुपये के पुराने नोट हैं, इसलिए महिलाएं रुपयों को पाकर बहुत देर तक खुश नहीं रह पाई. हर नोट के तीन-तीन टुकड़े थे. अधिकतर नोटों के नंबर भी काटे हुए थे. यह घटना रविवार की है.
महिलाओं ने भी इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी को दे दी. थोड़ी देर बाद ही खेत में नोट मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: ट्रिपल तलाक का दुरुपयोग करने वालों का होगा बायकॉट
पुलिस के हवाले पुराने नोट
फिलहाल पुलिस ने नोटों की गिनती कर सील कर दिया है. इस मामले की जानकारी आईटी विभाग सहित संबधित विभागों को दे दी है. पुलिस के मुताबिक खेत में मिले नोट खराब हालत में हैं.
कब फेंके गए ये नोट?
कयास लगाए जा रहे हैं कि नोटबंदी के दौरान इन नोटों को फेंका गया होगा, जो नहर में बहते हुए खेत तक पहुंचे. इससे पहले नोटबंदी के दौरान हल्द्वानी के ढमवाढूंगा इलाके में बहने वाली नहर में 1000 और 500 रुपए के नोट मिले थे.