बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर में कई हिट गानें दिए हैं। नेहा अपने गानों की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। नेहा न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपने ड्रेंसिंग सेंस की वजह से काफी सुर्खियां बटोरती हैं।

वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में जानकर आपको भी उन पर गर्व महसूस होगा।
नेहा कक्कड़ ने दुनियाभर के इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कि भारतीयों के लिए काफी खुशी की बात है। इसी नए रिकॉर्ड के साथ ही वह इंटरनेशनल स्टार भी बन गई हैं।
दरअसल, एक्स एक्ट्स चार्ट्स ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है। एक्स एक्ट्स चार्ट्स की इस लिस्ट में ऐसी महिलाओं के बारे में बताया गया है, जिन्हें साल 2019 में यूट्यूब पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया है।
आपको जानकर खुशी होगी कि नेहा एक्स एक्ट्स चार्ट्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या होगी कि नेहा कक्कड़ ने कई इंटरनेशनल स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए यह रैंकिंग हासिल की है।
एक्स एक्ट्स चार्ट्स की लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई है कार्डी बी (Cardi B) ने। जिन्हें 4.8 बिलियन व्यूज मिले हैं।
वहीं नेहा कक्कड़ को 4.5 बिलियन व्यूज मिले हैं। जिसके साथ वह दूसरे नंबर पर हैं। नेहा ने इस लिस्ट में सेलेना गोमेज, बिली एलिस, माइली सायरस, ब्लैकपिंक, केरल जी, निकी मिनाज और ग्रैंड जैसे पॉपुलर सिंगर्स को पछाड़ने के बाद यह जगह बनाई है।
इस बात की जानकारी नेहा कक्कड़ ने इंस्टग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस से इस खुशी को जाहिर किया। नेहा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal