जल्द ही पॉपुलर TV रियलिटी शो बिग बॉस शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही दर्शको के बीच शो को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. रोजाना अलग-अलग मीडिया हाउस के जरिये शो के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की जा रही है. इस लिस्ट में अब एक नया नाम और जुड़ गया है.अभी-अभी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब बिना इंटरव्यू मिलेगी ग्रुप B, C, D में नौकरी
वह नाम है मॉडल जहान्वी कपूर, जो खुद को अभिषेक बच्चन से शादी होने का दावा कर चुकी है. शो के निर्माता जहान्वी को विवादित कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल करना चाहते है. बता दे की अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के समय जहान्वी ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर खड़े होकर अपनी नस काटते हुए दावा किया था की उनकी शादी अभिषेक से हो चुकी है.
उन्होंने साबुत के तौर पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए थे. जो की चौकाने वाले थे. जहान्वी अभिषेक की फिल्म ‘दस’ के एक सांग में भी नज़र आ चुकी है. जहान्वी के अनुसार, उन्होंने अभिषेक को कुछ समय तक डेट किया. इसके बाद दोनों ने कुछ दोस्तों की मौजूदगी के बीच एक दुसरे से शादी कर ली थी. जहान्वी ने ऐश्वर्या पर अपने पति को छीनने का भी आरोप लगाया.