सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लेने वाली मल्लिका दुआ अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। लोग उनका मजाक बनाते हैं और उन पर निशाना साधते हैं मगर मल्लिका उन्हें खरी खोटी भी सुना देती हैं। उनके ये जवाब भी सुर्खियां बन जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है, जब एक शख्स ने मल्लिका दुआ को इंस्टाग्राम पर ब्रा पहनने की नसीहत दी तो मल्लिका ने न केवल करारा जवाब दिया बल्कि उसे ‘अंकल’ कहकर मौज भी ली।
एक शख्स ने मल्लिका से इंस्टाग्राम पर पूछा है- तुम क्यों हमेशा ब्रा नहीं पहनती? इस पर मल्लिका ने जवाब देते हुए कहा है- ‘जब तुम मेरे ब्रेस्ट के बारे में बात करते हो, तब तुम्हारी पत्नी क्या सोचती होगी?’ इसके बाद मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी जिंदगी में ऐसे मूर्ख अंकल हैं।’
आपको बता दें कि इससे पहले भी कॉमेडियन मल्लिका दुआ सुर्खियों में रह चुकी हैं। पिछले साल टीवी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में मल्लिका ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर लैंगिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इस शो में बतौर जज नजर आने वालीं मल्लिका दुआ ने शो की एक क्लिपिंग शेयर की थी, जिसमें श्याम रंगीला के प्रदर्शन के बाद अक्षय मल्लिका से कहते दिखते हैं- मल्लिका जी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।
इस क्लिपिंग के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मल्लिका दुआ के पिता और चर्चित पत्रकार विनोद दुआ भड़क उठे थे और उन्होंने अक्षय कुमार को सबक सिखाने की बात भी कही थी। उन्होंने माफी मांगने की शर्त रखी थी। वहीं मल्लिका दुआ #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।