जापान में अगले हफ्ते होने वाले क्वाड देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि इस समूह का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को चीना आक्रामकता से सुरक्षित करना है। क्वाड भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का एक रणनीतिक समूह है।
क्वाड की दूसरी बैठक छह अक्टूबर को तोक्यो में होने वाली है, जिसमें विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित कदमों की आवश्यकता पर चर्चा होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें शामिल होंगे। इस समूह की पिछली बैठक न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टैगस ने कहा कि यह बैठक संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच मजबूत साझेदारी को दर्शाती है और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला पर किए जा रहे अच्छे काम को जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।
वर्ष 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने क्वाड का प्रस्ताव रखा था, जिसे भारत, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया ने समर्थन दिया। इसके बाद यह निष्कि्रय हो गया। वषर्ष 2017 में एक बार फिर क्वाड सदस्य मिले और वषर्ष 2019 में इनके विदेश मंत्रियों की बैठक हुई।
भारत ने उत्तरी अरब सागर क्षेत्र में 26 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक जापान के साथ तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास किया। यह सैन्य अभ्यास भारत-जापान के बीच हर दो साल में होने वाले सैन्य अभ्यास का चौथा संस्करण था। इस अभ्यास में जापान के हेलीकॉप्टर कैरियर जेएस सुगा ने भी भाग लिया।