आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि हमारी सैलरी हमारे परिवार के खर्चो के लिहाज से नाकाफी होती है। ऐसे में हमें अपनी सैलरी के इतर कमाई के विकल्प ढूंढ़ने पड़ जाते हैं या फिर हम दोस्तों एवं बैंक से लोन लेने की आदत डाल लेते हैं। उधार लेना तो कम समय के लिए ठीक है लेकिन, अगर लंबे समय के लिए कर्ज चाहिए होता है तो लोन एक विकल्प के रूप में नजर आता है।
जानिए क्या है क्रेडिट स्कोर?
क्रेडिट स्कोर तीन अंको वाला एक नंबर होता है जिससे पता चलता है कि आपने पहले कितना लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर किया है या नहीं। बैंक कोई भी कर्ज देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। आपको क्रेडिट कार्ड देने के पहले भी क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। अगर आपने नियमित कर्ज चुकाया है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है। जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होता है, उतनी ही आसानी से कर्ज मिलता है। क्रेडिट स्कोर को 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से तैयार किया जाता है।