कल महिला विश्व कप मे भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथो 115 रनो से हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही भारत का विजय रथ रुक गया। तो दूसरी ओर भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल मे ड्रा खेला। और यह मैच 0-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ। हालाकि भारत ने मैच मे अच्छी शुरूआत करते हुए पहले 15 मिनट मे गेंद पर अपनी पकड़ मजबूत रखी। पहला पेनल्टी कार्नर मिलने के बावजूद उसे गोल मे बदलने मे सफल नही हो पाई।
हालाकि भारत ने मैच मे अच्छी शुरूआत करते हुए पहले 15 मिनट मे गेंद पर अपनी पकड़ मजबूत रखी। पहला पेनल्टी कार्नर मिलने के बावजूद उसे गोल मे बदलने मे सफल नही हो पाई।
दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने दो अच्छे मौके बनाए. पहले प्रयास में टेरिन ग्लास्बी ने भारतीय डिफेंडरों का छकाते हुए गोल पर निशाना लगाया लेकिन चौकस खड़ी सविता ने मेजबान टीम को बढ़त हासिल नहीं करने दी। दक्षिण अफ्रीका के पास सुलेते डेमोन्स के जरिये बढ़त बनाने का सर्वश्रेष्ठ मौका था लेकिन उनका शाट गोल से कुछ दूर से बाहर निकल गया।
दूसरे क्वार्टर की तरह तीसरे क्वार्टर मे भी दक्षिण अफ्रीका का बोल बाला रहा और उसने एक गोल किया जिसे वीडियो रैफरल पर गोल को नकार दिया गया जिसका कारण गोल स्टिक के पीछे से हुआ था। तीसरे क्वार्टर के अंत तक कोई भी टीम गोल करने मे सफल नही हो पायी।
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के भरसक प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। भारत को 47वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन इस बार भी रानी ने मायूस किया।सविता ने अंतिम लम्हों में दक्षिण अफ्रीका की स्ट्राइकरों को गोल से वंचित रखा। भारत कल अमेरिका से भिड़ेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
