New Delhi: क्रिकेट के खेल में वैसे तो आपने खिलाड़ियों को कई तरह का जश्न मनाते देखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे जश्न के बारे में बताएंगे जिसे अब तक दुनिया का सबसे अजीबोगरीब जश्न कहा जा रहा है। ये वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
ये वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
इस जश्न को देखकर शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएंगे। दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस जश्न का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जो खिलाड़ी इस तरह का अजीबोगरीब जश्न मना रहा है उसका नाम है मैट कोल्स। आइए आपको विस्तार से बताते हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब जश्न के बारे में।.jpg) इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में मैट कोल्स गेंदबाजी करा रहे थे। गेंदबाज ने कसी हुई फील्ड लगा रही थी। इसी बीच जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया तो वैसे ही वो पिच पर लेट गया। पिच पर लेटने के बाद कोल्स स्नेल डांस (रेंगने वाला कीड़ा) करने लगे। कोल्स पिच पर लेट कर बिल्कुल स्नेल की चरह चलने लगे। उनके इस अनोखे जश्न को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया और जैसे ही बिलिंग्स ने इसे ट्विटर पर शेयर किया वैसे ही ये वीडियो वायरल हो गया।
इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में मैट कोल्स गेंदबाजी करा रहे थे। गेंदबाज ने कसी हुई फील्ड लगा रही थी। इसी बीच जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया तो वैसे ही वो पिच पर लेट गया। पिच पर लेटने के बाद कोल्स स्नेल डांस (रेंगने वाला कीड़ा) करने लगे। कोल्स पिच पर लेट कर बिल्कुल स्नेल की चरह चलने लगे। उनके इस अनोखे जश्न को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया और जैसे ही बिलिंग्स ने इसे ट्विटर पर शेयर किया वैसे ही ये वीडियो वायरल हो गया।
इसी तरह का एक और जश्न साल 2008 में टी20 मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला था। दरअसल, वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 मैच में डेव मोहम्मद ने जैसे ही क्रिस गेल और डेंजा हयात का विकेट लिया वैसा ही वो जश्न मनाने लगे। इस दौरान हयात ने अपने पैर का जूता उतारकर अपने कान में लगा लिया। वो अपने जूते को फोन की तरह इस्तेमाल करने लगे और जूते को कान में लगाकर बताने लगे कि उन्होंने आउट कर दिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
