संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसे यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में काम कर रहे ज्यादातर कलाकारों के किरदारों के बारे में खुलासा हो चुका है लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना कौन सा किरदार निभा रही हैं. क्या वाकई करिश्मा माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही हैं?
इस तरह की खबरें तब और ज्यादा पुष्ट होने लगीं जब करिश्मा फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च में नहीं पहुंची. ऐसा कहा गया कि मेकर्स माधुरी के किरदार को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए करिश्मा तन्ना को ज्यादातर प्रमोश्नल इवेंट्स से दूर रखा जा रहा है. हाल ही में करिश्मा ने स्पॉटबॉय से इस बारे में बातचीत की और फिल्म में उनके रोल से जुड़े कुछ खुलासे किए.
करिश्मा ने कहा- क्योंकि मैं ट्रेलर लॉन्च में नहीं पहुंची थी तो तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं लगातार मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहने का प्रयास कर रही हूं. मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि मैं फिल्म में एक बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हूं. दुर्भाग्यवश मैं अपने किरदार के बारे में बहुत ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal