प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट – स्वच्छ भारत अभियान के लिए बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अभियान का एक नया प्रमोशनल वीडियो सामने आया है। इसमें कंगना रनोट आमजन को साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देती नजर आ रही हैं।
कंगना रनोट ने धारण किया माता लक्ष्मी का रूप
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इस वीडियो के लिए माता लक्ष्मी का रूप रचा है। वीडियो के अनुसार जहां साफ-सफाई नहीं होती है वहां माता लक्ष्मी नहीं रहती है। इस वीडियो का ताना-बाना भी कुछ ऐसा ही है। वीडियो में एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने एक हाउसवाइफ, एक्टर रवि किशन ने पानवाला, ओंकार कपूर ने ऑफिस गोइंग यंग मैन का किरदार निभाया है।
इस वीडियो के अंत में मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। बिग बी दर्शकों से कहते हैं कि स्वच्छता का अगला पड़ाव ही देवस्थान से हैं। इसलिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। केवल घर में ही नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी। स्वच्छ भारत अभियान के लिए यह भी एक प्रयास है। आशा है कि दर्शक इससे कुछ सीख पाएंगे।
see video….
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
