भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर और पूर्व खिलाड़ियों के बीच टेलीविजन चैनलों पर जंग चल रही है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार एक आम पाकिस्तानी नागरिक रविवार को होने वाले महामुकाबले को लेकर क्या सोच रहे हैं।
पाकिस्तान के जाने-माने अंग्रेजी अखबार द डॉन ने रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर एक ऑन लॉइन पोल किया है। पोल में पाठकों से सवाल पूछा गया है, आपकी नजर में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम विजयी होगी। पोल के जवाब में 24,176 पाठकों ने अपनी राय रखी।
कुल पाठकों में से 17,193 यानी 71.12 प्रतिशत लोगों की राय है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी। केवल 28.88 प्रतिशत पाठकों ने पाकिस्तान की जीत के समर्थन में अपना मत जाहिर किया है।
भारत चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है जबकि पाकिस्तान को पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है। टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है और दो बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में दवाब तो पाकिस्तान पर ही होगा जो आईसीसी रैंकिंग में आठवें पायदान पर है।