भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. लेकिन भारत-बांग्लादेश के वॉर्म अप मैच के दौरान एम एस धोनी ने ऐसा कुछ किया जिसे देख सभी चौंक गए. आईसीसी की तीनों ट्रॉफी के बॉस और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान होने के बावजूद एम एस धोनी मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को पानी बांटते हुए दिखे. धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाई और ड्रिंक्स ब्रेक पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को पानी और एनर्जी ड्रिंक्स पिलाए.
धोनी ने पिलाया पानी
टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एम एस धोनी जब मैदान पर उतरे तो उनके कंधे पर दो बैग लटके हुए थे जिसमें पानी और एनर्जी ड्रिंक्स की बोतलें थी. इतने बड़े कद के खिलाड़ी होने के बाद भी धोनी ने अपने से कई जूनियर खिलाड़ियों को पानी पिलाया. धोनी का ये कदम दर्शाता है कि वो एक सच्चे खिलाड़ी हैं, जो अपने कद की नहीं बल्कि टीम की परवाह करता है. एक ऐसा खिलाड़ी जो हर रोल को निभाने के लिए तैयार है.
विराट कोहली भी बने थे 12वें खिलाड़ी
धोनी की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दौरान कप्तान विराट कोहली भी टीम इंडिया के 12वें खिलाड़ी बने थे. विराट भी पैवेलियन से पानी की बोतल लेकर मैदान पर आये थे और उन्होंने रहाणे और अपनी टीम के साथियों से मैच की रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की थी. मैच में विराट ने डेब्यू करने वाले युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास जाकर उन्हें भी ड्रिंक दिया था.