कोरोना वायरस के कहर से तमिलनाडु के शिक्षकों ने कक्षा दस की स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल करने का आग्रह किया

 देश में वर्तमान माहौल को देखते हुये जहां चारों तरफ कोरोना वायरस की दहशत फैली है और सभी बड़ी-छोटी परीक्षाओं से लेकर लगभग सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं भी कैंसिल हो गयी हैं, ऐसे में भी तमिलनाडु के शिक्षकों ने भी कक्षा दस की स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल करने का आग्रह किया है.

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि तमिनलाडु में स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं 27 मार्च से प्रारंभ होनी हैं. इस विषय में बात करते हुये टी अरुलानंदम, जोकि तमिलनाडु हाई एंड हायर सेकेंडरी स्कूल ग्रेजुएट टीचर एसोसिएशन के स्टेट ऑडिटर है, का कहना है कि इस महामारी को देखते हुये और जैसा कि हेल्थ एडवाइजरी सलाह दे रही है कि सोशल डिस्टेंस मेनटेन किया जाये, बेहतर होगा की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक के लिये टाल दी जायें. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में जब देश संकट में है, हमें स्टूडेंट्स की सेफ्टी को देखते हुये यह कदम उठाना ही पड़ेगा.

तमिलनाडु टीचर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पी के इलमारन ने मांग की कि बोर्ड के पेपर अब जून माह में कराये जायें. उनका कहना है कि सैनिटाइजेशन आदि ठीक है पर बेस्ट है कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कि जाये.

इसके लिये जरूरी है कि परीक्षाएं आगे बढ़ा दी जायें. इसके साथ ही कई टीचर्स एसोसिएशन ने भी परीक्षाएं आगे बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि क्लास 01 से 09 तक की परीक्षाएं कैंसिल कर देनी चाहिए और स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट कर देना चाहिये.

तमिलनाडु सरकार कर्मचारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष एस अरुणन का कहना है कि जैसे यूपी में स्टूडेंट्स को ऐसे ही बिना परीक्षा के प्रमोट किया गया है, वैसे ही यहां भी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में भेज दिया जाये.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुये यह कदम उठाया जाना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 01 से 09 तक की परीक्षाएं कैंसिल कर देनी चाहिए और कक्षा 10 की टाल देनी चाहिये. अब देखना यह है कि शिक्षकों की इन मांगों की सुनवाई कब तक होती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com