भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों काफी तेजी आई है. वर्तमान में चांदी का भाव 60,000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार गया है.

इसी तरह सोना भी 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की कीमत पर है. लेकिन सवाल है कि आखिर कोरोना काल में सोने और चांदी की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं.. आइए, इसके बारे में जानते हैं..
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है.
— इसके साथ ही कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा है. यही वजह है महंगी धातुओं की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है.
— अजय केडिया बताते हैं कि हार्ड एसेट्स के तौर पर इस समय सोना और चांदी लोगों की पहली पसंद बन गई है.
— उन्होंने ये भी बताया कि सोना और चांदी के भाव का अनुपात कोविड-19 महामारी के पहले के स्तर पर पहुंच चुका है.
इसका मतलब ये हुआ कि सोने से कहीं ज्यादा निवेशकों का रुझान चांदी की तरफ है. यही वजह है कि चांदी के भाव 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal