एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर बयान दिया है। मलिक ने कहा कि हमने तय किया है कि 2020 के प्रारूप में हम एनपीआर का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा नवाब मलिक ने कोरोनावायरस पर कहा, हमने तय किया है कि हम कोई भी सार्वजनिक रैली और बैठक नहीं करेंगे। हम सभी से अपील करते हैं कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोई बड़ी सभा आयोजित न करें। हमें सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।