New Delhi: साइको किलर, सीरियल किलर, वहशी दरिंदा जैसे शब्दों के साथ आमतौर पर पुरुष हत्यारों का ही ध्यान आता है। लेकिन इतिहास में ऐसी कई क्रूरतम महिलाएं भी हुई हैं, जिन्होंने स्वार्थ, निर्दयता और वहशीपन में सबको पीछे छोड़ दिया।
अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
एलिजाबेथ बाथरी
हंगरी के एक कुलीन और अमीर बाथरी घराने से नाता रखने वाली एलिजाबेथ के बारे में माना जाता है कि वह युवा महिलाओं के खून से नहाती थी। कहा जाता है कि इसके लिए उसने करीब 600 युवतियों को मार डाला था। एलिजाबेथ मानती थी कि युवतियों के खून से नहाने से उसकी जवानी हमेशा बनी रहेगी। एलिजाबेथ ने इन युवतियों की हत्याएं सन् 1590 से 1609 के बीच की थीं।
वेल्मा बारफील्ड
1932 में साउथ कैरोलिना, अमेरिका में जन्मी बारफील्ड ने 6 लोगों की हत्या कबूल की थी। इनमें उसकी मां, उसके दो पति और एक ब्वॉयफ्रेंड शामिल था। इसके अलावा उसने दो बुजुर्गों की हत्या भी की थी, जिनकी वह एक ओल्ड एज होम में देखभाल करती थी। बारफील्ड को जहर भरा इंजेक्शन लगाकर मौत की सजा दी गई थी।
जेन टोप्पन
बॉस्टन में जन्मी जेन एक नर्स थी। पेशेंट के साथ सेक्सुअल एक्सपेरिमेंट करने पर उसे एक्साइटमेंट होता था- खासतौर पर तब जब पेशेंट मर रहे होते थे। वह अपने शिकार को ड्रग्स का इंजेक्शन लगाती और उसे कसकर पकड़ लेती। वह उसे तब तक पकड़े रहती, जब तक कि वह मर नहीं जाता। 1901 में इस सीरियल किलर ने माना था कि वह 33 लोगों की हत्या कर चुकी है।
आइलीन व्यूओर्नोस
आइलीन प्रॉस्टीट्यूट के रूप में काम करती थी। उसने 1989-90 के दरम्यान फ्लोरिडा में अपने 7 ग्राहकों को मार डाला था। 2002 में उसे मौत की सजा दी गई। आमतौर पर सीरियल किलर महिलाएं अपने शिकारों को जहर देती हैं, लेकिन आइलीन ने सारी हत्याएं पिस्तौल से की थीं।
लियोनार्डा सियांसियुली
लियोनार्डा के द्वारा की गई 3 हत्याओं के बारे में ही जानकारी है, लेकिन जो बात उसके काम को भयंकर बनाती है, वो यह है कि वह अपने शिकार का मांस काटकर टीकेक (एक तरह का बन) बनाती थी और उसे अपने मेहमानों को भी खिला देती थी। इसके अलावा वह मृत शरीरों की चर्बी से साबुन भी बनाती थी। लियोनार्डा ने ये हत्याएं 1939-40 के बीच की थीं।
एमेलिया डायर
एमेलिया इंग्लैंड में विक्टोरियन युग की सबसे कुख्यात हत्यारिन थी। वह बेबी फॉर्म चलाती थी। वहां बिना शादी के गर्भधारण करने वाली महिलाएं बच्चों को जन्म देती थीं, जिन्हें डायर बाद में मार डालती। कहा जाता है कि उसने 400 से भी ज्यादा बच्चों की हत्या की थी। उसे 1896 में फांसी पर लटकाया गया था।
नैनी डॉस
नैनी डॉस ने अपने करीबी संबंधियों को मारा। उसने एक-एक करके अपने 5 पति, 2 बच्चों, 2 ग्रैंडचिल्ड्रन और अपनी मां को मार डाला था। जब वह अपने पांचवें पति के इंश्योरेंस का पैसा हासिल करने की कोशिश कर रही थी, तब उस पर शक हुआ और उसके द्वारा की गई हत्याओं का खुलासा हो सका। उसने 1920 से 1954 के दौरान अमेरिका में ये हत्याएं की थीं।
लैवीनिया फिशर
लैवीनिया सीरियल किलर के रूप में मौत की सजा पाने वाली पहली अमेरिकी महिला थी। वह और उसका पति साउथ कैरोलिना में होटल चलाते थे। वे होटल में ठहरने वालों को मारकर उनका सामान गायब कर देते थे। उन दोनों को 1820 में फांसी दी गई थी।
बेल ग्यूनेस
नॉर्वे में पैदा हुई अमेरिकी नागरिक बेल ग्यूनेस ने सन् 1900 से 1908 के बीच 40 से ज्यादा लोगों को मार डाला था। उसने ऐसा उनके इंश्योरेंस का पैसा पाने के लिए किया था। मरने वालों में उसके दो पति, बच्चे और मंगेतर थे। बेल न्यूजपेपर में वैवाहिक विज्ञापन देकर पुरुषों को फांसती थी।
मैरी ट्यूडर
मैरी ट्यूडर हेनरी अष्टम के बाद बहुत थोड़े समय के लिए ही इंग्लैंड की रानी बनी थी, लेकिन इस दौरान उसने अपने से अलग राय रखने के आरोप में सैकड़ों लोगों को मरवा दिया था। इतिहास में उसे ब्लडी मैरी कहा गया है। एक प्रकार की शराब का नाम भी उसके नाम पर है। उसका शासनकाल 1553 से 1558 के बीच था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal