New Delhi: खूबसूरत बनना हर लड़की की चाहत होती है, लेकिन चेहरे पर कुछ भी कॉस्मेटिक थैरेपी अप्लाई करने से पहले 2 बार सोच लेना चाहिए। कई बार आप चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आपको नुकसान भी उठाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ कमला नेहरु की रहने वाली नीलम यादव के साथ। कॉस्मेटिक थेरेपी कराना नीलम को भारी पड़ गया और पूरे चेहरे पर बाल निकल आए।
अब WHATSAPP से ट्रांसफर कर पाएंगे पैसा, सभी यूजर्स को अब मिलेगी ये नयी सर्विस…
चेहरा निखारने के लिए फर्जी डॉक्टर से इलाज कराना नीलम को महंगा पड़ गया। कॉस्मेटिक थैरेपी के नाम पर किए गए इलाज से उसके चेहरे पर बाल उग आए और झुर्रियां नजर आने लगी। इसकी शिकायत सीएमएचओ और पुलिस से की लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने फर्जी डॉक्टर और उसके कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के आदेश दिए।
नीलम यादव जून 2016 में एक विज्ञापन देखने के बाद सपना संगीता क्षेत्र स्थित पॉयजन एंटी एजिंग क्लिनिक पर पहुंची। वहां कर्मचारी योत्सना और नीरज ने उन्हें बताया कि क्लिनिक पर कॉस्मेटिक थैरेपी की जाती है। इसे लेने के बाद चेहरा निखर जाएगा। क्लिनिक के डायरेक्टर अभिनित कुमार गुप्ता और परिधि गुप्ता से भी बात की। उनकी बातों पर विश्वास कर 20 हजार रुपए का पैकेज ले लिया।
वकील ने कोर्ट को बताया कि सीएमएचओ ने जांच के बाद प्रतिवेदन दिया है। इसमें खुलासा हुआ है कि उक्त नाम से किसी क्लिनिक को लायसेंस जारी नहीं हुआ।
उक्त नाम से डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला। जेएमएफसी बृजेश सिंह ने आरोपी अभिनित, परिधि, योत्सना और नीरज के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने आरोपियों को 5 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal