कैदी ने अपनी बेटी का रूप धरा जेल से भागने के लिए, चाल देखकर हुआ गिरफ्तार

ब्राजील के शहर रियो में एक गैंगस्टर ने जेल से भागने के लिए एक अजीब योजना बनाई। इस योजना के तहत उसने अपनी बेटी का रूप धारण कर लिया। लेकिन वो भाग नहीं सका और पकड़ा गया। 41 वर्षीय क्लोविनो दा सिल्वा अपने गुनाहों की वजह से रियो की जेल में बंद है।

 

एक दिन उसकी 19 साल की बेटी उससे मिलने जेल आई। योजना के तहत वो अपनी बेटी को जेल में छोड़कर फरार होने वाला था। सिल्वा ने टी-शर्ट पहनी, लंबे बाल लगाए, सफेद रंग के सैंडल पहने, कोट और चश्मा भी लगाया। यह सब सामान उसकी बेटी पहनकर आई थी। सिल्वा का नया रूप देखकर पुलिस गच्चा खा गई और उसको जाने दिया।

लेकिन जेल से बाहर निकलने के बाद वो मर्दों की तरह चलने लगा, जिससे जेल के बाहर तैनात जेलकर्मियों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com