New Delhi : फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने अपनी सबसे पॉपुलर स्मॉल कार क्विड पर कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। यह ऑफर्स कस्टमर्स को आकर्षित करने में लिए काफी है। कंपनी की ओर से पेश किए गए ऑफर्स में लॉ ईएमआई और कम से कम डाउन पेमेंट देना शामिल है। ऐसे में इस वक्त आपके पास क्विड को लेने का अच्छा मौका भी है।
कंपनी की ओर से पेश किए गए ऑफर्स में लॉ ईएमआई और कम से कम डाउन पेमेंट देना शामिल है। ऐसे में इस वक्त आपके पास क्विड को लेने का अच्छा मौका भी है। इस ऑफर के तहत क्विड के विभिन्न मॉडल्स की ईएमआई केवल 2,999 रुपए से शुरू हो जाएगी। यह ईएमआई क्विड 0.8 एसटीडी वेरिएंट के लिए है जिसकी कीमत 2.65 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है। स्कीम के तहत 1.8 लाख रुपए का फाइनेंस 84 माह की अवधि के लिए दिया जाएगा। इसमें एक ईएमआई एडवांस में देनी होगी।
इस ऑफर के तहत क्विड के विभिन्न मॉडल्स की ईएमआई केवल 2,999 रुपए से शुरू हो जाएगी। यह ईएमआई क्विड 0.8 एसटीडी वेरिएंट के लिए है जिसकी कीमत 2.65 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है। स्कीम के तहत 1.8 लाख रुपए का फाइनेंस 84 माह की अवधि के लिए दिया जाएगा। इसमें एक ईएमआई एडवांस में देनी होगी। इस ऑफर के तहत आप 17,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ क्विड को खरीद सकते हैं। बाकी की अकाउंट फाइनेंस हो जाएगी। 17,999 रुपए की डाउन पेमेंट क्विड 0.8 Std वेरिएंट के लिए है।
इस ऑफर के तहत आप 17,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ क्विड को खरीद सकते हैं। बाकी की अकाउंट फाइनेंस हो जाएगी। 17,999 रुपए की डाउन पेमेंट क्विड 0.8 Std वेरिएंट के लिए है।
क्विड मॉडल्स कीमत लोन अकाउंट डाउन पेमेंट
0.8 Std. 2,64,734 2,51,753 17,999
1.0 RXL 3,54,312 3,36,313 22,999
RXL AMT 3,84,312 3,65,313 23,999
CLIMBER MT 4,26,576 4,05,577 25,999
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
