केजरीवाल सरकार जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना पर 5328 करोड़ रुपये खर्च करेगी : मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार ने झुग्गी और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना पर 5328 करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 1550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर से DND तक का विस्तार 2021 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. वज़ीराबाद और आज़ाद पुर अंडरपास के साथ गांधी विहार पैदल पार पथ मई 2021 में पूरा किया जाएगा.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लागू की गयी, दिल्ली में 0.2% लोग पॉलिसी से पहले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते थे, लेकिन पॉलिसी के बाद 2.2% लोग वाहन खरीद रहे हैं, टारगेट है कि 2024 तक 25% इलेक्ट्रिक वाहन हों, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 500 E चार्जिंग स्टेशन करने का टारगेट, लंदन की तर्ज पर चार्जिंग की व्यवस्था की तैयारी है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली प्रदूषण से 100% आज़ाद हो चुकी होगी, न्यू यॉर्क की बड़ी आबादी घोड़े का इस्तेमाल करती थी, रात को घोड़े की लीद हटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, खूंटा नहीं खरीदेंगे तो घोड़ा भाग जाएगा इसलिए हर तीन किमी पर एक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करेंगे, 1300 E बसों को सड़क पर लाने की तैयारी है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में फ़िलहाल 6693 बसें हैं जो अगले साल तक बढ़कर 7693 करने का लक्ष्य है, दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं का मुफ़्त सफर इस साल भी जारी रहेगा, 200 करोड़ रुपए CCTV सुविधा को सशक्त करने के लिए प्रस्तावित है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com