केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के दूसरा चरण की एक मार्च से शुरुआत हो चुकी है।
इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी लोग 250 रुपये देकर टीका लगवा पाएंगे।
इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स में टीका लगाकर की। इसके बाद उपराष्ट्रपति सहित कई गणमान्यों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन टीका लगवाएंगे। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद में वैक्सीन लगवाई।