कुरुक्षेत्र: आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 176 मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श

कुरुक्षेत्र। श्री कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ एवं श्री कृष्ण कृपा जियो गीता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी ज्ञानानंद के जन्मोत्सव पर गीता ज्ञान संस्थानम में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र डॉ. सुखबीर सिंह एवं जिओ गीता के महासचिव प्रदीप मित्तल ने किया। आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा 176 मरीजों को हर प्रकार की बीमारी का निःशुल्क परामर्श एवम औषधि वितरण किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच भी की गयी। संघ के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि पूर्व छात्र संघ द्वारा अन्य संस्थानों के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में डॉ. नवप्रीत, डॉ. सुनिधि, डॉ. संजय, पंचकर्म थेरेपिस्ट रानी, पंचकर्म थेरेपिस्ट अशोक सैनी, अरुण दहिया, विजय ने सेवा दी। शिविर में मुख्य सहयोगी मंगत राम जिंदल, मदन मोहन छाबड़ा, विजय नरूला, जसवंत सैनी , अशोक अरोड़ा , धर्मपाल शर्मा , प्रदीप , अनिल शर्मा , रविंदर, भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com