विवाह की ही तरह हनीमून भी नवविवाहित युगल के लिए अविस्मरणीय रोमांटिक पलों को खूबसूरत बनाने के लिए सब का सपना होता है. हनीमून की तैयारी ऎसी होनी चाहिए कि इससे जुडी यादें आप दोनों को पूरी लाइफ याद आती रहें. इसलिए इस पर निकलने से पहले पूरी तैयारी करें, ताकि थोडी सी कमी आपके इन खास पलों को फीका न कर दें.
कुछ स्पेशल टिप्स –
हनीमून पर जाने से पहले उस जगह व होटल जहां पर रूकेंगे, पूरी जानकारी कर लें. अपनी प्लानिंग टाइम पर शुरू करें, जितनी जल्दी करेंगे, उतनी ही बेहतर प्लान कर पाएंगे. साथ ही, दोनों मिल कर ही फैसला लें. बुकिंग किसी ट्रैवल एजेंट से करवाएं, एजेंट का फोन नंबर हमेशा अपने पास रखें. रोमांटिक राइड्स का मजा लेने से न चूकें, झील और झरनों वाली जगहों पर घूमने पर बोट बुक कर सकते हैं.
हनीमून पर जाने पर एक बात का खास ध्यान रखें कि एक से ज्यादा जगह पर घूमने की योजना न बनाएं. ऎसा करने से ज्यादा वक्त ट्रैवलिंग में चला जाएगा और आप एक दूसरे को टाइम ही नहीं दे पाएंगे. ज्यादा भीड वाली जगहों पर न जाएं, बल्कि जगह ऎसी हो जो दोनों को पसंद हो. इस प्रकार से टिप्स अपनाने से आपका पार्टनर आपको और अधिक प्यार करने लगेगा.