अगले साल इलाहाबाद में होने वाले कुंभ के पहले पांच वैचारिक कुंभों के जरिये सरकार पूरे माहौल को कुंभमय करना चाहती है। पर्यटन एवं सूचना विभाग और इलाहाबाद मेला प्राधिकरण मिलकर इनका आयोजन करेंगे। आयोजन स्थल से जुड़े विश्वविद्यालय इनके नालेज पार्टनर होंगे। वैचारिक कुंभ के इस आयोजन से संतों, विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्माचार्यों को भी जोड़ा जाएगा।इस संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद इसकी तैयारियों में तेजी आ गई है। आयोजन के लिए ‘नालेज पार्टनर’ बनाये गए विश्वविद्यालय के कुलपतियों से यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। वैचारिक कुंभ के आयोजन के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों को अधिकतम एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है।
वैचारिक कुंभों का आयोजन नवंबर से जनवरी के बीच होगा। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहला वैचारिक कुंभ होगा। इसके लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नालेज पार्टनर बनाया गया है। इसका विषय होगा पर्यावरण। नौ दिसंबर को वृंदावन में आयोजित होने वाले नारी शक्ति वैचारिक कुंभ का नालेज पार्टनर डॉ.भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा होगा। अयोध्या के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, लखनऊ के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और इलाहाबाद के लिए इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय नालेज पार्टनर होंगे।