कीमत में भारी गिरावट NOKIA 6.1 PLUS और NOKIA 8.1 की, डिस्काउंट प्राइस क्या है जानिए

अगर आपके मन में Nokia स्मार्टफोन्स खरीदने की इच्छुक हैं तो कंपनी आपके लिए कुछ डील्स लेकर आई है. इसके तहत आप Nokia के लोकप्रिय हैंडसेट्स को कम कीमत में खरीद पाएंगे. Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 को कम कीमत में क्रमश: ई-कॉमर्स वेबसाइट Tata Cliq और Amazon में खरीदा जा सकता है. अब इन फोन्स को 12,399 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा भी कई ऑफर्स इन फोन्स के साथ मिलने वाले है.

Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 के ऑफर्स के बारें में तो इस फोन मे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने फोन को 17,600 रुपये के बजाय 12,399 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया है. इस पर 29 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा. Nokia 8.1 की बात करें तो इसे 28,831 रुपये के बजाय 18,790 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई ऑफर्स उपलब्ध हैं.

कंपनी ने Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है. फोन एंड्रॉइड वन आधारित हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है. फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई है.

अगर बात करें Nokia 8.1 के फीचर्स के बारे में तो इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2244 है. आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की बात करें तो यह 81.5 फीसद है. यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है. इस फोन में 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com