एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में अपने काम से जरूर कई लोगों का भला किया है, लेकिन उनके उन्हीं काम को देखते हुए कुछ लोगों ने अपना खुद का धोखा देने का धंधा शुरू कर दिया है. ये लोग सोनू सूद के नाम पर ठगी करते हैं, गरीबों के पैसे लूटते हैं और फिर फरार हो जाते हैं. हाल ही में तेलंगाना से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी. अब ठगी करने वाले इन युवकों के लिए सोनू सूद ने एक संदेश दिया है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा है कि किसी का नुकसान कर खुश नहीं रहा जा सकता है. गरीबों का पैसा मारना बड़ा पाप है और इसे माफ नहीं किया जा सकता. वे कहते हैं- उन सभी लोगों के लिए ये चेतावनी है जो धोखा देते हैं. आप जरूर पकड़े जाएंगे. अगर आप पैसों की कमी की वजह से ये सब करते हैं, तो मेरे पास आएं, मैं नौकरी दूंगा. लोगों को धोखा देकर पैसा ना कमाएं. कुछ भी अच्छा नहीं होगा. वैसे सोनू सूद ने तो यहां तक कहा है कि जो शख्स ठगी करता है, उसे सजा से ज्यादा सही दिशा की जरूरत है. उसकी काउंसलिंग होना जरूरी है.
वैसे इससे पहले भी सोनू सूद के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया है और इससे पहले भी एक्टर की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है. लेकिन ना तो इस तरह के अपराध कम हो रहे हैं और ना ही सोनू की सख्ती का कोई असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस सिलसिले में और कड़ी कार्रवाई होते हुए दिख सकती है. सोनू भी यहीं चाहते हैं कि उनके नाम पर गरीबों का पैसा ना मारा जाए. समाज के जिस वर्ग की जिंदगी वे बदलने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ लोग उन्हीं के नाम पर उस वर्ग के साथ धोखा कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर दोनों मायूस और नाराज हैं.
कुछ समय पहले तक सोनू सूद एक फोटो की वजह से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. एक्टर कम ही मौकों पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर करते हैं. ऐसे में जब उन्होंने ऐसा कर दिखाया, तो उनकी उस फोटो को काफी पसंद किया गया और फैन्स उनकी 6 पैक बॉडी देख भी इंप्रेस हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
