एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का बॉलीवुड करियर जबरदस्त स्पीड से आगे बढ़ता दिख रहा है. गुड न्यूज और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद से ही एक्ट्रेस का करियर ग्राफ काफी ऊंचा हो गया और हर शानदार ऑफर उनकी झोली में आता दिख रहा है. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की तरफ से बड़े पर्दे पर एक और नई जोड़ी दिखने वाली है. पहली बार कियारा संग रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.
इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इसका निर्देशन 2.0 फेम डायरेक्टर शंकर कर रहे हैं. वे एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इसे पूरे देश में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी तो सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि रणवीर को ये फिल्म काफी पंसद आ गई है. उन्होंने इस खास प्रोजेक्ट के लिए हां बोल दिया है. कियारा को लेकर भी खबरें चल रही हैं कि वे रणवीर संग काम करने को लेकर उत्साहित हैं. इस अनटायटल्ड फिल्म को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
वैसे कियारा की बात करें तो वे अभी अपने बोल्ड फोटोज की वजह से भी ट्रेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में शानदार रैंप वॉर्क की है. उस रैंप वॉर्क में एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन का पूरा साथ मिला है और दोनों की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए. अब फैन्स जरूर कियारा का ये अंदाज पसंद कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये करना आम बात है.
इससे पहले भी कई मौकों पर कियारा की तरफ बोल्ड फोटोज शेयर की गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया है और उनकी डाइट भी काफी स्ट्रिक्ट रहती है. वर्क फ्रंट पर कियारा आडवाणी के पास कई प्रोजेक्ट मौजूद हैं. वे सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शेरशाह में नजर आने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन संग भूल भुलैया 2 में भी दिखाई देंगी. उनके पास वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो फिल्म भी मौजूद है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
