बच्चो मे बढ़ते फैशन के क्रेज को देखते हुए चीन में किड्स वियर फैशन शो का आयोजन किया गया । रैंप पर इन बच्चों की वॉक देख कर आप भी ये कहने पर मजबूर हो जायेंगे की ये किसी स्टार सुपर मॉडल से कम नहीं है। बच्चो मे बढ़ते फैशन क्रेज को देखते हुए ये फैशन वीक रखा गया है।

यह नजारा है चाइना फैशन वीक का जो चीन की राजधानी बीजिंग में 31 मार्च 2015 से शुरू हुआ है। इस फैशन वीक के दौरान बच्चों ने सन टुमॉरो चिल्ड्रेन कलेक्शन फैशन शो मे डिजाइनर वीयर पेश किए। किसी प्रोफेशनल मॉडल्स से कम नहीं हैं इन बच्चों की अदाएं। किसी भी फैशन वीक में बच्चों पर इतने प्रयोग कम ही देखने को मिलते हैं । इनका स्टाइल किसी से कम नहीं है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal